गुरुवार, 3 अप्रैल 2008

एक जबाव चाहिए

मैकदों के भी आस -पास रही ,
गुल रुखों से भी रूसनास रही ।
जाने क्या बात है किइस पर भी ,
जिंदगी उम्र भर उदास रही ?
मधुशालायें पास थीं , दूर नहीं । सुंदर मुखडों वाले लोग निकट थे, परिचय था उनसे ।---------------------- "मैकदों के भी आस पास रही" ,
शराब भी पी , विस्मरण भी किया , मधुशाला पास ही थी ।
गुलरुखों से भी रूसनास रही
फूल जैसे सुंदर चेहरे वाले व्यक्तित्वों से भी परिचय रहा । मुलाकात रही । मधुशाला में भी विस्मरण किया ; प्रेम में भी डूबे - लेकिन फिर भी कुछ बात ............
"जाने क्या बात है कि इस पर भी, जिन्दगी उम्र भर उदास रही?"
एक सवाल छोड़ रहा हूँ - एक ऐसा सवाल जिसका जवाब अगर मिल जाए ।तो इस् जगत के सारे सारे सवाल भी मिट जायें । केवल एक जवाब चाहिए जो उम्र भर कि उदासी मिटा दे । आप सभी मित्रों से मदद चाहिए , इस एक जवाब को खोजने में । मदद , हेल्प .....................सहायता - तुम्हारा शुभेच्छु ;- स्वामी सत्येन्द्र माधुर्य

0 टिप्पणियाँ:

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More