सेकुलर का  अर्थ  हमारे  नायकों  नें  अपनी  सुबिधा के  अनुसार  परिभाषित  किया है । जहाँ तक मेने  समझा  इसका  अर्थ कर्तव्य -धर्म निरपेक्षता  / राज -धर्म निरपेक्षता  /लक्ष्य-धर्म निरपेक्षता  के रूप में हमारे तथा कथित जन नायक  लेते हैं । गांधीजी ने इन तीनों धर्मों को निभाया । इसीलिए गांधीजी को धर्म निरपेक्षता का झंडावरदार प्रचारित करना सर्वथा अनुचित है .गांधीजी सच्चे अर्थों में एक पूर्ण धार्मिक विभूति थे। 



0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें