गुरुवार, 23 अगस्त 2012

सेकुलर का अर्थ

सेकुलर का अर्थ हमारे नायकों नें अपनी सुबिधा के अनुसार परिभाषित किया हैजहाँ तक मेने समझा इसका अर्थ कर्तव्य -धर्म निरपेक्षता / राज -धर्म निरपेक्षता /लक्ष्य-धर्म निरपेक्षता के रूप में हमारे तथा कथित जन नायक लेते हैंगांधीजी ने इन तीनों धर्मों को निभायाइसीलिए गांधीजी को धर्म निरपेक्षता का झंडावरदार प्रचारित करना सर्वथा अनुचित है .गांधीजी सच्चे अर्थों में एक पूर्ण धार्मिक विभूति थे

0 टिप्पणियाँ:

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More